साजिद खान ने निभाया अपना वादा, सौंदर्या शर्मा को अपनी फिल्म में दिया ये प्रस्ताव
साजिद खान हाल ही में 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे और अब वह एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसी के साथ धीरे-धीरे उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आ रही है। साजिद ने अपनी फिल्म का ऐलान तो शो के प्रीमियर में ही कर दिया था और अब खबर है कि उन्होंने शो में उनकी दोस्त बनीं सौंदर्या शर्मा को अपनी इस फिल्म का हिस्सा बना दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म के एक गाने में दिखेंगी सैंदर्या
'बिग बॉस 16' में साजिद की सौंदर्या के साथ खूब बनती थी। साजिद ने घर के अंदर सौंदर्या के साथ भविष्य में काम करने पर चर्चा की थी और अब उन्होंने अपना वादा पूरा कर लिया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद ने सौंदर्या को अपनी अगली फिल्म '100%' का हिस्सा बना दिया है। इस फिल्म के एक गाने के लिए साजिद ने सौंदर्या को कास्ट किया है और वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
साजिद की निर्देशन में वापसी
साजिद ने आखिरी बार 2014 में फिल्म 'हमशकल्स' का निर्देशन किया था। #MeToo के आरोप में फंसे साजिद अब लंबे समय बाद इस फिल्म के जरिए काम पर लौट रहे हैं। इसमें शहनाज गिल, जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और रितेश देशमुख अहम भूमिका में हैं।
112वें दिन में 'बिग बॉस 16' से बेघर हुई थीं सौंदर्या
सौंदर्या फिनाले के दो हफ्ते पहले 'बिग बॉस 16' से बाहर हुईं, लेकिन वह जब तक शो में रहीं, खूब चर्चा में रहीं और उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिला। 112वें दिन में वह घर से बाहर हुई थीं। हालांकि, प्रशंसकों ने उनके एलिमिनेशन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। सौंदर्या को टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के साथ नॉमिनेट किया गया था। लोगों की तरफ से कम वोट मिलने के चलते सौंदर्या बेघर हुई थीं।
'बिग बॉस 16' से लोकप्रिय हुईं सौंदर्या
सौंदर्या एक फिल्म अभिनेत्री हैं। हालांकि, पहले वह उतनी सुर्खियों में नहीं रहीं। 'बिग बॉस 16' ही उन्हें लाइमलाइट में लेकर आया। इसके बाद सौंदर्या की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। सौंदर्या ने 2017 में फिल्म 'रांची डायरीज' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। पिछली बार उन्हें फिल्म 'थैंक गॉड' में देखा गया, जिसमें उन्होंने मेहमान भूमिका निभाई। वह 'रक्तांचल 2', 'कंट्री माफिया और 'करम युद्ध' जैसी वेब सीरीज में भी दिख चुकी हैं।
मौजूदा सीजन के इन प्रतियोगियों की भी चमकी किस्मत
प्रियंका चाहर चौधरी को सलमान खान की सिफारिश पर शाहरुख खान कर फिल्म 'डंकी' का प्रस्ताव मिला है, वहीं अब्दु रोजिक को सलमान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हिस्सा बनाया है। सुंबुल को एकता कपूर के धारावाहिक 'नागिन 7' का प्रस्ताव मिला है तो शिव ठाकरे 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखेंगे। निमृत कौर अहलूवालिया को फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' मिली है, वहीं टीना दत्ता को एक तेलुगु फिल्म का प्रस्ताव मिला है।