
बिग बॉस 16 के खेल में आया बड़ा ट्विस्ट, पार्टी करते नजर आए घर के सदस्य
क्या है खबर?
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है।
दरअसल, आज प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है।
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में घर के सदस्य फिल्म 'खूबसूरत' के गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस ने उनके लिए खाने का भी इंतजाम किया है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह ट्विस्ट है क्या? आइए जानते हैं
प्रोमो
प्रोमो में बिग बॉस ने किया एलान
प्रोमो के अंत में बिग बॉस घरवालों से कहते हुए सुनाई देते हैं, "आज मेरे दिल की एक ख्वाहिश पूरी हुई और मेरे साथ-साथ आपके फैंस की भी। तो अभी तक तो आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा ही लिए होंगे और समझ गए होंगे कि ये शो..."
एक तरफ जहां बिग बॉस इस ट्विस्ट से बेहद खुश नजर आए। वहीं दूसरी तरफ अपने परिवार से दूर 100 से ज्यादा कैमरों के बीच रहने वाले सदस्य थोड़े उदास दिखे।
रिपोर्ट्स
आने वाला है यह बड़ा ट्विस्ट
बार्क द्वारा जारी की गई 49वें हफ्ते की TRP लिस्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 16' ने 1.9 की औसत रेटिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया है।
बिग बॉस 16 की लोकप्रियता को देखते हुए सलमान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को अब एक महीने का एक्सटेंशन मिल गया है।
अब यह शो 12 फरवरी 2023 तक प्रसारित होगा और इसका फिनाले जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी में होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये प्रोमो
Jis baat ki khushi mein ghar waale kar rahe hai party, Bigg Boss karenge uska khulaasa! 😲🫣
— ColorsTV (@ColorsTV) December 17, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/DodQALLBcf
जानकारी
पिछले एपिसोड में घर से बेघर हुए अब्दु
पिछले एपिसोड में घर के नॉमिनेटेड सदस्य टीना दत्ता, साजिद खान, शिव ठाकरे और शालीन भनोट में से कोई भी एलिमिनेट नहीं होता है। बल्कि अब्दु रोजिक घर से बेघर हो जाते हैं।
बता दें कि प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से अब्दु की मैनेजमेंट टीम ने ही बिग बॉस से अब्दु को बाहर भेजने की रिक्वेस्ट की थी।
बिग बॉस ने बताया कि अब अब्दु बिग बॉस के घर में वापसी करेंगे या नहीं, यह निर्णय घरवालों पर निर्भर करेगा।
जानकारी
इन 13 सदस्यों के बीच होगा मुकाबला
अब निमृत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, शालीन, सौंदर्या शर्मा, शिव, सुम्बुल तौकीर खान, टीना, श्रीजिता डे और साजिद के बीच मुकाबला होने वाला है। वहीं अब्दु, गौतम विज, मान्या सिंह और गोरी नागोरी बाहर हो चुके हैं।