Page Loader
शालिन भनोट ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी', एकता कपूर के शो 'बेकाबू' में आएंगे नजर
शालिन भनोट की चमकी किस्मत (तस्वीर: इंस्टा/@shalinbhanot)

शालिन भनोट ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी', एकता कपूर के शो 'बेकाबू' में आएंगे नजर

Feb 13, 2023
01:28 pm

क्या है खबर?

कहने की जरूरत नहीं है कि बिग बॉस के घर से प्रतिभागियों के किस्मत का ताला खुलता है। बिग बॉस में हिस्सा लेकर कई प्रतियोगियों के करियर ने उड़ान भरी है। अब इसी कड़ी में रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की सूची में शुमार शालिन भनोट की किस्मत चमक गई है। वह जल्द एकता कपूर के आगामी टीवी शो 'बेकाबू' में नजर आएंगे। इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद की।

शालिन

शालिन ने ठुकराया रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी'

गौरतलब है कि शालिन को रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की भी पेशकश की गई थी, लेकिन अभिनेता ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उनका मानना है कि वह किसी अन्य रियलिटी शो के बजाय बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर ध्यान देना चाहते हैं। शालीन 'बिग बॉस 16' के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उनका बिग बॉस का सफर काफी यादगार रहा। उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरी।