Page Loader
बिग बॉस 16: अर्चना गौतम समेत इन पांच प्रतियोगियों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
‘बिग बॉस 16’ में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये सदस्य

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम समेत इन पांच प्रतियोगियों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

Nov 23, 2022
02:56 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस' हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों में बना हुआ है। शो से जुड़ा आए दिन कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है। अब शो में इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस बार शो से बाहर जाने के लिए एकसाथ पांच खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। इसमें बिग बॉस के घर की सबसे चर्चित प्रतियोगी अर्चना गौतम का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं बाकी चार प्रतियोगियों के नाम।

नॉमिनेशन टास्क

शिव, टीना और निमृत बने 'किलर'

नॉमिनेशन टास्क में शिव ठाकरे, टीना दत्ता और निमृत कौर को छोड़ सभी घरवालों ने हिस्सा लिया। बिग बॉस ने इस टास्क पर कहा कि घर में एक किलर घुम रहा है जो कभी भी हमला कर सकता है। शिव, टीना और निमृत को किलर बनाया गया, वहीं सभी असुरक्षित सदस्यों को दो-दो करके किलर के पास आना था और उन्हें किलर को इस बात के लिए मनाना था कि वो उनके साथ वाले सदस्य को नॉमिनेट कर दें।

असुरक्षित प्रतियोगी

ये पांच प्रतियोगी हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते घर के सदस्यों को नॉमिनेट करने की जिम्मेदारी कैप्टन शिव की थी। लिहाजा उन्होंने अपने ग्रुप के सभी सदस्यों को सुरक्षित कर लिया और दूसरे ग्रुप के प्रतियोगियों को नॉमिनेट कर दिया। उन्होंने सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, सुम्बुल तौकीर, अंकित गुप्ता को नॉमिनेट किया। बता दें कि स्टैन, शिव के ग्रुप के ही सदस्य हैं, लेकिन शिव ने उन्हें नॉमिनेट नहीं किया, बल्कि वह पहले मिले दंड के चलते शो में नॉमिनेट हुए हैं।

खामियाजा

अपने किए की सजा भगुत रहे स्टैन

बीते हफ्ते एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच खूब चिल्लम चिल्ली हुई थी। दरअसल, शालीन ने स्टैन की मां पर कोई कमेंट किया, जिसके बाद स्टैन आग बबूला हो गए। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि स्टैन उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े थे। घर का यह नियम तोड़ने के कारण शो के मेजबान सलमान खान ने उन्हें सजा सुनाई थी, जिसके अनुसार अब स्टैन लगातार चार हफ्तों तक शो में नॉमिनेट रहेंगे।

एलिमिनेशन

ये चार प्रतियोगी हो चुके हैं शो से बाहर

'बिग बॉस 16' से अब तक चार प्रतिभागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। इसमें श्रीजिता डे, मान्या सिंह और गोरी नागोरी का नाम शामिल है। पिछले हफ्ते शो से गौतम विज को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। कम वोट मिलने के चलते वह 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए थे। उनके साथ शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा को भी घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया गया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस हफ्ते की ऑरमैक्स TRP लिस्ट जारी हो चुकी है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 'बिग बॉस 16' टॉप टेन शोज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इसने धारावाहिक 'गुम है किसी के प्यार में' तक को पटखनी दे दी है।

पोल

आप ‘बिग बॉस 16’ में किस प्रतियोगी को सुरक्षित रखना चाहते हैं?