Page Loader
बिग बॉस 16: सौंदर्या और एमसी स्टैन के साथ इस प्रतियोगी को मिली कप्तान की गद्दी
एमसी स्टैन और सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस 16: सौंदर्या और एमसी स्टैन के साथ इस प्रतियोगी को मिली कप्तान की गद्दी

Dec 20, 2022
10:55 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' के निर्माता आए दिन कुछ न कुछ नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। इससे पहले हर सीजन में हर हफ्ते घर में कोई एक सदस्य ही कप्तान बनता था, लेकिन 'बिग बॉस' के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि घर में एक नहीं, बल्कि तीन सदस्यों को कप्तान बनाया जा रहा है। इस हफ्ते सौंदर्या शर्मा, एमसी स्टैन और एक और सदस्य को कप्तान बनाया गया है। आइए जानते हैं कौन है तीसरा कप्तान।

सदस्य

कप्तान बनते-बनते रह गए विकास

बिग बॉस ने विकास मानकतला और सौंदर्या को नया कप्तान नियुक्त किया था। इन दोनों से कहा गया कि वे आपसी सहमति से कप्तान के लिए एक और सदस्य का नाम तय करें, लेकिन दोनों मिलकर भी कोई नाम तय नहीं कर पाए। इसी बात पर बिग बॉस को गुस्सा आ गया। इसके बाद सौंदर्या को ज्यादा वोट मिलने पर बिग बॉस ने विकास को बर्खास्त कर दिया। पहली बार किसी को कप्तान बनने से पहले बर्खास्त किया गया।

कप्तानी

श्रीजिता और स्टैन को भी मिली घर की जिम्मेदारी

बिग बॉस का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सभी प्रतियोगी कप्तानी टास्क को पूरा करते दिख रहे हैं। एक तरफ घरवाले हैं तो दूसरी तरफ विकास और सौंदर्या हैं, जो एक प्रक्रिया के तहत कप्तानी राउंड में पहुंचे। हालांकि, दोनों ही टास्क पूरा करते नहीं दिखे, जिसके चलते सौंदर्या और विकास गेम से बाहर हो जाते हैं। फिर पांचवें राउंड में सौंदर्या के साथ श्रीजिता और एमसी स्टैन को भी घर का कप्तान चुन लिया जाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो

फैसला

स्टैन के कप्तान बनने पर लोगों को हुई हैरानी

किसी ने नहीं सोचा था कि उस प्रतियोगी को घर की कमान सौंप दी जाएगी, जो बात-बात पर घर छोड़ने की बात करता है। बिग बॉस के इस फैसले से लोग नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'यानी घर पर फिर मंडली का राज होगा।' पिछले हफ्ते ही सलमान खान ने स्टैन को बार-बार शो छोड़ने की बात बोलने पर फटकार लगाई थी। ऐसे में उनका घर का कप्तान बनना लोगों को हजम नहीं हो रहा है।

कमान

बीते हफ्ते भी घर से तीन सदस्य बने थे कप्तान

बीते हफ्ते भी शो में तीन सदस्यों को कप्तान बनाया गया था। घर की कप्तानी टास्क में शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चाहर चौधरी ने हिस्सा लिया था। इस दौरान सभी घरवालों को एक टास्क दिया गया, जिसमें इन पांचों सदस्यों में से तीन को चुनने के लिए कहा गया। आखिर में निमृत अहलूवालिया ने सौंदर्या, टीना और सुंबुल का नाम लिया, जिसके बाद बिग बॉस ने इन तीनों को घर का कप्तान बनाया।

जानकारी

इन प्रतियोगियों में होगी तकरार

शो के आने वाले एपिसोड में निमृत अहलूवालिया और प्रियंका चाहर के बीच काम करने को लेकर अनबन होती दिखेगी। दूसरी तरफ टीना दत्ता और एमसी स्टैन में भी जमकर बहसबाजी होगी। आगामी एपिसोड में शालीन भनोट और स्टैन की हाथापाई भी देखने को मिलेगी।

पोल

आप इनमें से किसे घर के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं?