
बिग बॉस: सलमान खान ने सुंबुल तौकीर की ली क्लास तो भड़के दर्शक
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' घरवालों के बीच चल रहे विवादों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक किसी सदस्य का समर्थन तो किसी पर सवाल खड़ा करते रहते हैं।
लेकिन इस शनिवार के एपिसोड के बाद तो 'बिग बॉस' के प्रशंसक होस्ट सलमान खान पर ही भड़क गए है।
आइए जानते हैं कि 'शनिवार का वार' में ऐसा क्या हुआ कि प्रशंसक सोशल मीडिया पर सलमान की ही क्लास ले रहे हैं।
मामला
शालीन , टीना और सुंबुल के ट्रायंगल से जुड़ा है मामला
बिग बॉस में शुरुआत से ही शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर और टीना दत्ता का ट्रायंगल चर्चा में है।
जहां टीना और शालीन का रोमांस जगजाहिर है, वहीं दर्शकों को लगता है कि सुंबुल शालीन के प्रति आकर्षित हैं।
घरवालों को भी ऐसा लगता है और उन्होंने कई तरह से सुंबुल को समझाने की कोशिश की। इसे लेकर टीना भी सुंबुल से नाराज दिखाई दीं।
शनिवार को इसी बात पर सलमान खान ने सुंबुल और शालीन की क्लास लगा दी।
फटकार
सलमान ने शालीन और सुंबुल को लगाई फटकार
शनिवार को जब सलमान घरवालों से रूबरू हुए तो उन्होंने शालीन पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर सुंबुल को बढ़ावा देते हैं। इस पर शालीन ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता कि सुंबुल में उनके प्रति ऐसी कोई भावना है।
इसके बाद सलमान ने सुंबुल से पूछा कि वह क्यों हमेशा शालीन को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करती हैं। इसके जवाब में सुंबुल ने भी कहा कि उनके अंदर ऐसी कोई भावना नहीं है।
गुस्सा
सलमान पर इसलिए भड़के प्रशंसक
सुंबुल ने हाथ जोड़कर सलमान से कहा कि अगर उनका इस तरह मजाक बनाया जा रहा है तो वह घर जाना चाहती हैं।
सलमान के इस रवैये पर सोशल मीडिया पर दर्शक भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि सुंबुल मात्र 19 साल की हैं। इस तरह के संवेदनशील मसले पर सलमान को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था।
एक यूजर ने लिखा कि सलमान ने सुंबुल के चरित्र को ही कटघरे में ला दिया।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक शेयर कर रहे सुंबुल का वीडियो
Sumbul cried and said " yeh bahut galat hai mere man me kabhi kuchh galat nahi thha "
— SUMBUL KHAN TEAM ❤️ (@SumbulKhanTeam) November 19, 2022
Sumbul has guts to take stand even against Salman 🔥 DON'T CRY GIRL..THIS JOURNEY MAKES YOU STRONG AND YOU'LL COME BACK LIKE SHERANI.
STAY STRONG SUMBUL#BiggBoss16#SumbulTouqeerKhan pic.twitter.com/AIskqNLc7q
परिचय
टीवी का जानामाना चेहरा हैं सुंबुल और शालीन
शालीन भनोट टीवी का जाना-माना चेहरा हैं। वह 'सात फेरे', 'कुलवधू' और काजल जैसे चर्चित धारावाहिक में नजर आ चुके हैं।
2009 में शालीन ने टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर से शादी की थी। 2015 में उनका तलाक हो गया था। अब शालीन की नजदीकियां टीना से बढ़ रही हैं।
सुंबुल स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' के लिए जानी जाती हैं। कुछ समय पहले ही उनका किरदार खत्म होने के बाद वह शो से बाहर हुई हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंबुल तौकीर 'बिग बॉस 16' की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतिभागी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह दिए जा रहे हैं।
पोल