बिग बॉस 16: एमसी स्टैन समेत घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य
'बिग बॉस 16' में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। हालिया एपिसोड में प्रतियोगी अपने परिजनों से मिलकर बेहद भावुक हो गए। जहां साजिद खान की बहन फराह खान ने शो में एंट्री की, वहीं शिव ठाकरे की मां भी बिग बॉस के घर पहुंचीं। प्रियंका चहर चौधरी भी अपने भाई से मिलकर इमोशनल हो गईं। इसी बीच बिग बॉस ने नॉमिनेशन का टास्क कराया। आइए जानते हैं किस-किस पर नॉमिनेशन की गाज गिरी।
टास्क के दौरान तीन टीमों में बंटा पूरा घर
इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस का घर तीन टीमों में बंट गया। पहली टीम 'हाइपर एक्टिव' थी, जिसमें शिव ठाकरे, अर्चना गाौतम, प्रियंका चहर चौधरी और साजिद खान थे, वहीं दूसरी टीम 'एक्टिव' में टीना दत्ता, शालीन भनोट और सौंदर्या थीं। आखिरी टीम एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर खान और श्रीजिता डे की थी, जिसे 'लॉस्ट टीम' नाम दिया गया। साजिद, शिव और प्रियंका के घरवालों के हाथ में भी नॉमिनेशन की चाभी दी गई।
इन चार सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
बिग बॉस ने सभी प्रतियोगियों को तीन टीमों में से किसी एक टीम को नॉमिनेट करने को कहा। हर टीम के साथ प्राइज मनी भी थी और यही मजेदार ट्विस्ट था। 'हाइपर एक्टिव' टीम की प्राइज मनी पांच लाख रुपये तो 'एक्टिव' टीमवालों की प्राइज मनी 10 लाख रुपये थी, वहीं 'लॉस्ट टीम' के पास 20 लाख रुपये रखे गए। लिहाजा ज्यादातर घरवालों ने 'लॉस्ट टीम' को चुना, जिसके साथ स्टैन, निमृत, सुंबुल और श्रीजिता नॉमिनेशन में अटक गए।
कलर्स टीवी का पोस्ट
किसके साथ है जनता?
सोशल मीडिया पर जैसे ही चारों नॉमिनेट हुए प्रतियोगियों के नाम सामने आए, वैसे ही श्रीजिता का नाम ट्रेंड करने लगा। बड़ी संख्या में लोग श्रीजिता को बचाने की बात कर रहे हैं, वहीं निमृत और स्टैन को बाहर करने की मांग उठ रही है।
फराह ने भी खोली टीना-शालीन के रिश्ते की पोल
वीकेंड के वार में सलमान खान टीना दत्ता-शालीन भनोट के रिश्ते की सच्चाई सामने लाए थे। हाल ही में शो में पहुंचीं फराह जब टीना और शालीन के पास गईं तो उन्होंने कहा कि उनकी लव स्टोरी से सब बोर हो गए हैं। अब किसी को भी इसे देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है, जिससे टीना और शालीन का मुंह बन गया। फराह ने कहा कि टीना, शालीन को टॉर्चर करती हैं और उनकी कभी उनकी साइड नहीं लेतीं।
अर्चना भाई के साथ मिलकर मचाएंगी गदर
शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम के भाई गुलशन एंट्री लेते हैं। आगामी एपिसोड में गुलशन अपनी बहन की तरह घर में धमाल मचा देंगे। वह सबसे पहले अपनी बहन से मुलाकात करेंगे। बाकी घरवालों से भी वह दिल खोलकर मिलेंगे। इस दौरान वह अब्दु रोजिक को गोद में उठाकर घुमाने लगेंगे, जिसके बाद अब्दु, गुलशन से दूर भागते दिखेंगे। घरवालों की तरह बिग बॉस भी बोलेंगे कि अर्चना की सारी लाइमलाइट गुलशन ने छीन ली।