Page Loader
भुवन बाम की 'ताजा खबर 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें यह सीरीज
भुवन बाम की 'ताजा खबर 2' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhuvan.bam22)

भुवन बाम की 'ताजा खबर 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें यह सीरीज

Sep 05, 2024
11:50 am

क्या है खबर?

कॉमेडियन और अभिनेता भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। यह सीरीज बीते साल 5 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। अब दर्शक 'ताजा खबर' के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा। दरअसल, 'ताजा खबर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिस पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। नए सीजन में भुवन की भिड़ंत जावेद जाफरी से होने वाली है।

ताजा खबर 2

27 सितंबर को रिलीज होगी वेब सीरीज

'ताजा खबर 2' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज का प्रीमियर 27 सितंबर, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने जा रहा है। इसमें भुवन और जावेद के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, प्रथमेश परब, नित्या माथुर, देवेन भोजनी और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'ताजा खबर 2' का निर्देशन हिमांक गौड़ ने किया है। भुवन ने इसका निर्माण रोहित राज के साथ मिलकर किया है। कहानी हुसैन और अब्बास दलाल ने लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट