Page Loader
भूषण की टी-सीरीज ने अपने स्टाफ और उनके परिवार के लिए चलाया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

भूषण की टी-सीरीज ने अपने स्टाफ और उनके परिवार के लिए चलाया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

Jun 05, 2021
08:16 pm

क्या है खबर?

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस वायरस से बचाव के लिए सरकार देश में कोरोना के टीकाकरण का अभियान चला रही है। मनोरंजन जगत की कई हस्तियां महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। अब भूषण कुमार की टी-सीरीज ने एक पहल की शुरुआत की है। जानकारी सामने आ रही है कि भूषण की टी-सीरीज ने अपने स्टाफ और उनके परिवार वालों के टीकाकरण का बीड़ा उठाया है।

ट्विटर पोस्ट

टी-सीरीज ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। टी-सीरीज ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'टी-सीरीज के कर्मचारियों और हमारी टीम के जॉइंट प्रोड्यूसर्स का कोरोना टीकाकरण पूरा हो गया है। चलिए कोरोना के खिलाफ टीकाकरण और जरूरी एहतियात बरत कर हम इस कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करें।' इस टीकाकरण अभियान में टी-सीरीज के स्टाफ और उनके परिवार वालों का भी वैक्सीनेशन करवाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

टी-सीरीज का ट्विटर पोस्ट

सूचना

इन प्रोडक्शन कंपिनयों ने वैक्सीनेशन ड्राइव में किया सहयोग

वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन भूषण और उनके दोस्तों के सहयोग से किया गया था। बीते तीन जून को यह टीकाकरण हुआ है, जिसमें भूषण के जॉइंट प्रोड्यूसर्स ने भी अपना सहयोग किया था। टी-सीरीज के अलावा इस वैक्सीनेशन ड्राइव में 'सिने वन स्टूडियोज', 'कलर येलो प्रोडक्शंस', 'एम्मे एंटरटेनमेंट', 'बनारस मीडियावर्क्स', 'लव फिल्म्स', 'जेए एंटरटेनमेंट' और 'रेट्रोफाइल्स' जैसी प्रोडक्शन कंपनियों ने भी अपना सहयोग दिया है। वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं भूषण

भूषण के वर्कफ्रंट की बात करें उनके प्रोडक्शन के बैनर तले कई फिल्में आने वाली हैं। वह विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। भूषण ने फिल्म के निर्माण में सहयोग किया है। इसके अलावा वह 'सत्यमेव जयते 2', 'झुंड', 'थाडम' और 'शिद्दत' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। वह अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यशराज फिल्म्स

30,000 मजदूरों का मुफ्त में टीकाकरण करवाएंगे आदित्य

हाल में प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड में काम करने वाले 30,000 मजदूरों का टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया था। इसके लिए यशराज फिल्म्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इसमें पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव से 30,000 कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए अनुमोदन की मांग की थी। हाल में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अमेरिकी राष्ट्रपित से भारत को वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया था। कई कलाकार मदद के लिए आगे आए हैं।

कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,20,529 नए मामले सामने आए और 3,380 मरीजों की मौत हुई। देश में कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 14,152 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 289 मरीजों की मौत हुई।