अब टी-सीरीज के साथ धमाल मचाएंगी 'मानिके मागे हिते' से मशहूर हुईं योहानी
श्रीलंकाई सिंगर और वायरल सेंसेशन योहानी एक बार फिर चर्चा में हैं। ये वही योहानी हैं, जिनके शानदार गाने 'मानिके मागे हिते' ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया था। अब योहानी के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने उन्हें साइन किया है। इसके बाद योहानी सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने टी-सीरीज से जुड़कर खुशी भी जाहिर की है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
क्या बोले टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार?
भूषण कुमार, योहानी टी-सीरीज का हिस्सा बनाकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, "हम हमेशा म्यूजिकल ट्रेंड्स में सबसे आगे रहे हैं और योहानी जैसे कलाकारों के साथ हम दर्शकों के लिए कुछ रिकॉर्ड-तोड़ और चार्ट-टॉपिंग संगीत लाने की उम्मीद करते हैं।" गुरु रंधावा, जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार, सचेत-परंपरा, हनी सिंह, पायल देव सहित कई और कलाकारों को टी-सीरीज ने शानदार मौका दिया है। अब इस लिस्ट में श्रीलंकन सनसनी योहानी का नाम भी जुड़ गया है।
टी-सीरीज से जुड़कर फूली नहीं समा रहीं योहानी
योहानी ने इस पर कहा, "मनिके मागे हिते ने वाकई मेरी जिंदगी बदल दी है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह गाना इतना हिट हो जाएगा और इसका असर इतना पड़ेगा। भूषण कुमार के टी-सीरीज से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और एक सपना सच होने जैसा है।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं इसके लिए सभी की आभारी हूं। मैं टी-सीरीज के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
फिल्म 'थैंक गॉड' में भी सुनाई देगा योहानी का गाना
योहानी फिल्म 'थैंक गॉड' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसमें उनके ब्लॉकबस्टर गाने 'मानिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन सुनाई देगा, जिसे योहानी अपनी आवाज देंगी। हिंदी संस्करण को तनिष्क ने कम्पोज किया है। योहानी ने अपनी बॉलीवुड पारी पर कहा था, "मुझे भारत से भी काफी सारा प्यार और समर्थन मिला है। मैं भूषण कुमार, इंद्र कुमार और 'थैंक गॉड' की पूरी टीम की आभारी हूं, जो फिल्म में मेरे गाने के हिंदी वर्जन को पेश करेंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'थैंक गॉड' टी-सीरीज के बैनर तले ही बन रही है। योहानी जब इस फिल्म में शामिल हुई थीं, उस दौरान भी भूषण ने इस पर अपनी खुशी जाहिर कर थी। उन्होंने कहा था कि बेहद प्रतिभाशाली योहानी के साथ काम कर वह काफी खुश हैं।
श्रीलंका में रैप प्रिसेंज नाम से भी मशहूर हैं योहानी
योहानी अपने गाने 'मानिके मागे हिते' के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हुई थीं। रिलीज के बाद से यह गीत यूट्यूब पर 208 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। कई लोकप्रिय कलाकार इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, बांग्ला और अन्य भाषाओं में रीक्रिएट कर चुके हैं। योहानी श्रीलंका के कोलम्बो की रहने वाली हैं। वह सिंगर, लिरिक्स राइटर, रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उन्हें श्रीलंका की 'रैप प्रिंसेज' के नाम से भी जाना जाता है।