'आशिकी' और 'धमाल' समेत आएंगे 6 फिल्मों के सीक्वल, भूषण कुमार ने किया ऐलान
क्या है खबर?
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। पिछले कुछ वर्षों में अपने बैनर के तहर उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं।
इन दिनों भूषण की डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली वेब सीरीज 'काला' चर्चा में है।
इस सबसे बीच उन्होंने 'भूल भुलैया', 'आशिकी', 'दे दे प्यार दे' समेत 6 सफल बॉलीवुड फिल्म के सीक्वल पर मुहर लगा दी है।
भूषण ने बताया कि सभी सीक्वल पर तेजी से काम हो रहा है।
बयान
इन फिल्मों के आएंगे सीक्वल
हाल ही में पिंकविला के साथ विशेष बातचीत के दौरान भूषण ने उन फिल्मों के सीक्वल के बारे में बात की, जिन पर टी-सीरीज इन दिनों काम कर रहा है।
भूषण ने बताया कि 20 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'यारियां' का सीक्वल आने वाला है, जिसमें दिव्या खोसला कुमार शामिल हैं।
इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 3', 'आशिकी 3', 'धमाल 4', 'मेट्रो इन दिनों', 'दे दे प्यार दे 2', 'रेड 2' सहित कई अन्य फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
बयान
सरोज खान की बायोपिक भी कतार में
इन सीक्वल के अलावा भी टी-सीरीज कई परियोजनाओं के साथ जुड़ा हुआ है, जिनके बारे में भूषण ने बताया।
उन्होंने बताया कि निर्देशक हंसल मेहता मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान पर एक बायोपिक बना रहे हैं, जिनका 2020 में निधन हो गया था।
इसके अलावा उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' शामिल है, जो दिसंबर में रिलीज होगी।
संदीप रेड्डी वांगा के साथ रणबीर भी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर नजर बनाए हुए हैं।
रिलीज तारीख
कब रिलीज होंगे सीक्वल?
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, जो अगले साल दिवाली के मौके सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले साल 24 मार्च को आएगी।
इसके अलावा अजय देवगन 'धमाल 4' के लिए इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में काम शुरू कर देंगे, वहीं 'रेड 2' की शूटिंग भी अगले साल ही शुरू की जाएगी।
बयान
फिल्मों की फ्रैंचाइजी को लेकर कही ये बात
जब भूषण से सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड न्यूनतम गारंटी परिणाम देने के मामले में हॉलीवुड की राह पकड़ रहा है तो उन्होंने इसे सही ठहराया।
उनका कहना था कि आज हर फ्रैंचाइजी फिल्म में यह हो रहा है। यह 'ओह माय गॉड 2' के साथ हुआ और कॉमेडी से भरपूर 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ भी हुआ है।
उन्होंने 'गदर 2' का भी उदाहरण दिया और कहा कि सभी फ्रैंचाइजी इस पर काम कर रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भूषण गायक और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं। पिता की मौत के बाद 19 साल की उम्र में उन्होंने टी-सीरीज की कमान संभाली थी। भूषण टी-सीरीज के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने अभिनेत्री दिव्या से शादी की है।
पोल