
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का दूसरा गाना 'देसी वाइन' जारी
क्या है खबर?
भूमि पेडनेकर पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर चर्चा में हैं।
इसका निर्देशन रिया कपूर के पति करण बूलानी कर रहे हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है।
अब निर्माताओं ने 'थैंक यू फॉर कमिंग' का दूसरा गाना 'देसी वाइन 'जारी कर दिया था, जिसमें भूमि अपनी पूरी गैंग के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
इस गाने को करान, निकिता गांधी, द ऋष और अर्जुन ने मिलकर गाया है
थैंक यू फॉर कमिंग
6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
भूमि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'थैंक यू फॉर कमिंग' का पहला गाना 'देसी वाइन' साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस त्योहारी सीजन में 'देसी वाइन' पर दिल खोलकर नाचें।'
'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि के अलावा शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, करण कुंद्रा, शिबानी बेदी और अनिल कपूर भी हैं।
रिया और एकता कपूर ने मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है।
यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।