Page Loader
भूमि पेडनेकर ने किया अपनी पहली वेब सीरीज 'दलदल' का ऐलान, जानिए कहां होगी रिलीज 
वेब सीरीज 'दलदल' में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर ने किया अपनी पहली वेब सीरीज 'दलदल' का ऐलान, जानिए कहां होगी रिलीज 

Mar 19, 2024
04:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को आखिरी बार संजय मिश्रा के साथ फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था। इसमे उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'भक्षक' के जरिए भूमि ने OTT की दुनिया में रखा था। अब भूमि ने अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'दलदल' रखा गया है। इस सीरीज का निर्देशन 'गुल्लक' के निर्देशक अमृत राज गुप्ता करने वाले हैं।

दलदल

रिलीज तारीख का नहीं हुआ ऐलान

भूमि की पहली वेब सीरीज 'दलदल' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। सीरीज की कहानी श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने मिलकर लिखी है। इसकी कहानी विश धमीजा की किताब 'भिंडी बाजार' पर आधारित है। 'दलदल' में भूमि नव नियुक्त DCP रीता फरेरा का किरदार निभाती नजर आएंगी। 'दलदल' के बाद भूमि फिल्म 'मेरी पत्नी का रीमेक' में अभिनय करती दिखाई देंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट