LOADING...
भूमि पेडनेकर की पिछली 5 फिल्मों का हाल जानिए, एक बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप
ये रहा भूमि पेडनेकर की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर की पिछली 5 फिल्मों का हाल जानिए, एक बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप

Feb 21, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी हटके फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'दम लगाके हईशा' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। भूमि की चर्चित फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' आज यानी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आइए इससे पहले उनकी पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल जान लेते है

#1

'द लेडी किलर'

कुछ फिल्मों का हश्र इतना बुरा होता है कि वो रिलीज के बाद पनौती बन जाती है और साथ ही निर्माताओं का भट्टा बैठ जाता है। ऐसी ही थी अर्जुन कपूर और भूमि की 'द लेडी किलर', जो बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। 'द लेडी किलर' का बजट 45 करोड़ रुपये था। सिनेमाघरों में जब तक ये फिल्म लगी रही, जैसे-तैसे कुल 60,000 रुपये बटोर पाई थी। निर्माता-निर्देशक तक इसकी असफलता से सकते में थे।

#2

'थैंक यू फॉर कमिंग' 

साल 2023 में भूमि फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' लेकर आईं। इसका प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे खूब पसंद किया गया था, लेकिन सिनेमाघरों में आने के बाद यह अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में महज 9 करोड़ रुपये कमाए थे। निर्माता एकता कपूर ने कहा था कि बड़ा बुरा लगा विदेश में फिल्म का स्वागत हुआ और भारत में इसे नकार दिया।

#3

'रक्षाबंधन'

साल 2022 में भूमि की फिल्म रक्षाबंधन सिनेमाघरों में आई। उनकी इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार थे। सिनेमाघरों में तो इसे दर्शक नसीब नहीं हुए और जिन्होंने यह फिल्म देखी भी, उन्होंने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया, लेकिन जब यह OTT पर आई तो इस पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर हांफने वाली इस फिल्म के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने 30 करोड़ रुपये में खरीदे थे।

#4 और #5

'बधाई दो' और 'भूत'

भूमि की साल 2022 में राजकुमार राव के साथ 'बधाई दो' रिलीज हुई। 25 करोड़ रुपये की लागत वाली यह फिल्म दुनियाभर में महज 28 करोड़ रुपये कमा पाई। टिकट खिड़की पर तो यह फेल हो गई, लेकिन समीक्षकों से फिल्म को हरी झंडी मिली। फिल्म ने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे। उधर भूमि की विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'भूत' भी फ्लॉप रही। इसका बजट 37 करोड़ रुपये था और यह दुनियाभर में महज 40 करोड़ रुपये बटोर पाई थी।