Page Loader
भूमि पेडनेकर के इस बैग पर टिकी सबकी नजरें, लाखों में है कीमत 
लाखों में है भूमि पेडनेकर के इस बैग की कीमत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर के इस बैग पर टिकी सबकी नजरें, लाखों में है कीमत 

May 20, 2024
11:33 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बहन और वकील समीक्षा पेडनेकर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में भूमि और समीक्षा को एक रेस्तरां के बाहर देखा जा सकता है। दोनों के स्टाइलिश अंदाज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। इस दौरान भूमि के भूरे और काले रंंग के बैग ने हर किसी का ध्यान खींच लिया, जिसकी कीमत 1.62 लाख रुपये बताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्में

'मेरी पत्नी का रीमेक' में नजर आएंगी भूमि

भूमि को आखिरी बार फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म इसी साल 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब भूमि फिल्म 'मेरी पत्नी का रीमेक' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।