कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' को 2 साल पूरे, अनीस बज्मी ने साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को आज (20 मई) अपनी रिलीज के 2 साल पूरे हो गए हैं।
यह फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल 'भूल भुलैया 2' के सेट से अनदेखा वीडियो साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
'भूल भुलैया 3' लेकर आ रहे हैं कार्तिक
अनीस ने लिखा, 'फिल्म 'भूल भुलैया 3' के सेट पर 'भूल भुलैया 2' के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए धन्य महसूस कर रहा हूं... हमारी फिल्म को इतना प्यार देने और हमें इस साल दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' के साथ एक बड़ा मनोरंजन देने की जिम्मेदारी देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद।'
अनीस इन दिनों 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Feels blessed to be celebrating 2 years of Bhool Bhulaiyaa 2 on the set of Bhool Bhulaiyaa 3.. Thank you to the audience for giving so much love to our film and giving us the responsibility of giving them a bigger entertainer this year on Diwali with BB3. pic.twitter.com/2CdSAPks38
— Anees Bazmee (@BazmeeAnees) May 20, 2024