'भूल भुलैया 2' का साउथ में बनेगा रीमेक, कार्तिक आर्यन ने की पुष्टि
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में आई थी। इसके निर्देशक अनीस बाज्मी हैं।
अब कार्तिक ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी रोचक जानकारी दी है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि 'भूल भुलैया 2' का साउथ में रीमेक बनने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फिल्म की रीमेक को लेकर बातचीत चल रही है।
बयान
फिल्म किसी भी क्षेत्र से आए, हमारी फिल्म होनी चाहिए- कार्तिक
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में कार्तिक ने कहा, "साउथ में 'भूल भुलैया 2' का रीमेक बनाया जा रहा है। यह एकदम उल्टा है, 'भूल भुलैया' एक साउथ फिल्म की रीमेक थी। वहीं 'भूल भुलैया 2' एक ऑरिजनल फिल्म है, जिसका साउथ में रीमेक बनाया जा रहा है। यह एक जीत है। फिल्म किसी भी क्षेत्र से आए, हमारी फिल्म होनी चाहिए।"
बता दें कि कार्तिक की इस फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में 185.92 करोड़ रुपये बटोरे थे।
पोल