अजय देवगन हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक, ये हैं 'भोला' अभिनेता की गाड़ियां
क्या है खबर?
अजय देवगन की 'भोला' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
आखिरकार यह फिल्म आज (30 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसको समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली।
इसमें अजय की जोड़ी फिर से तब्बू के साथ दिखाई दे रही है। फिल्म में अभिनय के साथ अजय ने निर्देशन की कमान भी संभाली है।
इस फिल्म के लिए अजय ने 30 करोड़ रुपये लिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है?
अजय देवगन
अजय ने किया है कई सफल फिल्मों में काम
अजय ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई 'फूल और कांटे' से की थी।
इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिसमें 'इश्क', 'हम दिल दे चुके सनम', 'RRR', 'दृश्यम' और 'गोलमाल' शामिल है। अभिनय के अलावा अजय ने फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया है।
इतने सालों में अजय ने अपनी कड़ी मेहनत के दम करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय की कुल संपत्ति 427 करोड़ रुपये है।
अजय का घर
यहां देखिए अजय देवगन की गाड़ियों का कलेक्शन
अजय हर महीने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं, जबकि उनकी सलाना आय 25 करोड़ रुपये से अधिक है।
अभिनेता मुंबई के जुहू में 'शिवशक्ति' बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा अजय ने जुहू में एक और भव्य बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है।
उनकी लग्जरी कारों में मर्सिडीज S450, रोल्स-रॉयस कलिनन, BMW 7 सीरीज, BMW X7, रेंज रोवर वोग, ऑडी Q7 और ऑडी A5 शामिल हैं।