Page Loader
राजकुमार राव की 'भीड़' का पहला गाना 'हेरेल बा' जारी, भोजपुरी में हैं बोल
'भीड़' का पहला गाना 'हेरेल बा' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anubhavsinhaa)

राजकुमार राव की 'भीड़' का पहला गाना 'हेरेल बा' जारी, भोजपुरी में हैं बोल

Mar 21, 2023
03:25 pm

क्या है खबर?

अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं। इसमें राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना और करण पंडित जैसे कलाकार हैं। अब मंगलवार को निर्माताओं ने 'भीड़' का पहला गाना 'हेरेल बा' रिलीज किया है, जिसमें कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के सामने आई परेशानियों को साफ देखा जा सकता है। भोजपुरी बोली में यह गाना कोविड की जमीनी हकीकत को दर्शाता है।

भीड़

ट्रेलर से हटाई प्रधानमंत्री की आवाज

इस गाने को ओमप्रकाश यादव और अनुराग सैकिया ने गाया है, जबकि अनुराग सैकिया ने संगीत दिया है और इसके बोल डॉ सागर ने लिखे हैं। जब से 'भीड़' का ट्रेलर जारी हुआ है, यह विवादों में घिर गई है। दरअसल, 'भीड़' में कोरोना महामारी के दौरान लोगों के सामने आई परेशानी की तुलना 1947 में हुए देश के विभाजन से की गई है। निर्माताओं ने ट्रेलर में बदलाव कर उसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज को हटा दिया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए गाना