भारती ने खुद को बताया भारत की पहली प्रेग्नेंट एंकर, देखिए शो 'हुनरबाज' का प्रोमो
कॉमेडियन भारती सिंह किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आजकल भारती अपनी प्रेग्नेंसी का लुत्फ उठा रही हैं और अपने इस अनुभव को वह मीडिया के साथ साझा भी कर रही हैं। भारती ने शो 'हुनरबाज- देश की शान' की शूटिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रही हैं, क्योंकि वह देशभर की महिलाओं की सोच बदलना चाहती हैं। आइए जानते हैं भारती ने क्या कुछ कहा।
भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया प्रोमो
भारती ना सिर्फ एक शानदार कॉमेडियन, बल्कि वह एक बेहतरीन एंकर भी हैं। उनकी एंकरिंग को खूब पसंद किया जाता है और उनके पंच भी खूब पसंद किए जाते हैं। भारती अब कलर्स चैनल के शो 'हुनरबाज- देश की शान' को होस्ट करने जा रही हैं। भारती ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें वह खुद को देश की पहली प्रेग्नेंट एंकर बता रही हैं। प्रोमो में भारती शूटिंग के लिए तैयार होते हुए दिख रही हैं।
22 जनवरी से शुरू हो रहा शो
भारती कहती हैं, "वह जमाना गया, जब प्रेग्नेंसी में महिलाएं घर में बैठा करती थीं। हमारी मम्मियां कहती हैं कि ऐसा मत करो, घर बैठो, आराम करो, लेकिन मैं देशभर की सभी मम्मियों की सोच बदलना चाहती हूं।" कलर्स चैनल ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा, 'हुनरबाज के मंच पर आ रही हैं देश की पहली पहले प्रेग्नेंट एंकर। कीजिए सलाम इस नारी के जज्बे को और देखिए शो 22 जनवरी से, हर शनिवार-रविवार, रात नौ बजे सिर्फ कलर्स पर।'
भारती को लेकर चिंतित हैं हर्ष
भारती के पति और शो में उनके को-होस्ट हर्ष लिंबाचिया प्रेग्नेंसी की हालत में अपनी पत्नी के काम करने को लेकर थोड़े चिंतित हैं। वह कहते हैं, "थोड़ा डर तो है, क्योंकि शो भी थोड़ा हटकर है।" भारती शो को लेकर ज्यादा ही उत्साहित हैं। वह अपने पेट पर हाथ फेरते हुए शूटिंग जाते वक्त मजाक करते हुए कहती हैं, "कलर्स बहुत ही चालाक चैनल है, हम तीन काम कर रहे हैं, लेकिन पैसा सिर्फ दो को ही दे रहे।"
यहां देखिए प्रोमो
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'हुनरबाज- देश की शान' अपने तरह का पहला शो है, जो हर तरह की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है। शो में हर तरह के हुनरबाज अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आगे बढ़ने के लिए प्रतियोगियों को एक-दूसरे की विशेष प्रतिभा का सामना करना पड़ेगा।
भारती ने दिसंबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
भारती ने प्रेग्नेंसी की खबर बीते दिसंबर में दी थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज बताई थी। वीडियो में वह अपना बेबी बम्प दिखाती नजर आई थीं। उन्होंने बताया था कि वह काफी वक्त से इस पल का इंतजार कर रही थीं और जब ये पल आया तो वह इसे छुपाकर नहीं रखना चाहती थीं। भारती ने पिछले दिनों बताया कि अप्रैल में उनकी डिलिवरी होगी। उन्होंने कहा कि हर्ष उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।