
'भैया जी': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया तोहफा, 99 में देख सकेंगे मनोज बाजपेयी की फिल्म
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' भले ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई, लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है।
यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुरुआत से यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है।
अब इस बीच मनोज ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
भैया जी
'भैया जी' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
31 फरवरी (कल) को सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर 'भैया जी' को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। दरअसल, देशभर के सिनेमाघरों में 31 मई, 2024 को सिनेमा प्रेमी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
बता दें, 'भैया जी' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त भी मिल रही है। यह ऑफर केवल आज (30 मई) के लिए उपलब्ध है।
टिकट बुक करने के लिए आपको 'BHAIYYAJI' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Cinema lovers ke liye #BhaiyyaJi ka action-packed offer.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 30, 2024
Book your tickets just @ Rs. 99/-*. 🎟️
🔗 : https://t.co/nCWiyk7PAl#MB100@Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 @vinodbhanu #KamleshBhanushali @iamsameksha @OswalShael #ShabanaRazaBajpayee… pic.twitter.com/e5o6oB0z3C