मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
आखिरकार मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' आज (24 मई) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह मनोज की 100वीं फिल्म है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा कारोबार किया था।
ऐसा में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'भैया जी' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
बॉक्स ऑफिस
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
'भैया जी' के पहले दिन के शुरुआती संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 5-6 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
'भैया जी' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
भैया जी
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से होगा 'भैया जी' का सामना
'भैया जी' का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। वह इससे पहले मनोज की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन भी कर चुके हैं।
इस फिल्म के जरिए मनोज ने बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर भी इसका अहम हिस्सा हैं।
बॉक्स ऑफिस 'भैया जी' का सामना राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' से होगा, जो 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।