सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर बहन ने लिखा- आपकी रोशनी लाखों दिलों में चमकती है
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें प्रशंसकों के जहन में हमेशा जिंदा रहेंगी।
आज यानी 21 जनवरी को सुशांत की 38वीं जयंती है और इस खास मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को साेशल मीडिया पोस्ट के जरिए याद किया है।
श्वेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह हमेशा अपने भाई को लेकर पोस्ट करती रहती हैं।
आइए जानें उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में क्या लिखा।
यादें
श्वेता ने साझा किया ये वीडियो
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर लिखा, 'स्टार, सपने देखने वाले लीजेंड, जन्मदिन मुबारक हो भाई। आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है।आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्रेम से भारी आत्मा थे। जिस दुनिया की आपने प्रशंसा की, यहां उन सपनों को आपने इतनी निडरता से पूरा किया। आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना, सवाल करना और गहराई से भी से प्यार करना सिखाया।'
जश्नन
श्वेता ने मनाया 'हैप्पी सुशांत डे'
श्वेता लिखती हैं, 'आपकी हर मुस्कान, आपके सपने और छोड़े गए विचार हमें याद दिलाते हैं कि आपका सार शाश्वत है। आप सिर्फ याद नहीं, एक शक्ति हैं, जो प्रेरित करती रहती है। भाई आपसे प्यार शब्दों से परे है। आपकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। आज हम आपकी प्रतिभा, जुनून और आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं। सभी को हैप्पी सुशांत डे।'
बता दें कि सुशांत 14 जून, 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
श्वेता सिंह ने किया भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद pic.twitter.com/42VkOBaUVD
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) January 21, 2025