सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लगाई प्रधानमंत्री से गुहार, जांच में हस्तक्षेप का किया आग्रह
क्या है खबर?
टीवी से निकलकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला 4 साल बाद भी नहीं सुलझ पाया है।
अभिनेता 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित आवास में मृत मिले थे, जिसकी जांच चल रही है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को न्याय दिलाने की गुहार लगाती रहती हैं।
हाल ही में अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
बयान
श्वेता ने प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार
श्वेता ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और प्रधानमंत्री से उनके भाई की मौत के मामले में CBI जांच में हस्तक्षेप करने मांग की।
श्वेता ने कहा कि उनके भाई का निधन हुए 45 महीने हो गए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी जांच एजेंसी से कोई अपडेट नहीं मिला है।
उन्होंने तर्क दिया कि प्रधानमंत्री की मदद से ना केवल जांच में तेजी आएगी बल्कि इससे लोगों के दिलों को भी राहत मिलेगी।
विस्तार
क्या बोलीं श्वेता?
श्वेता बोलीं, "नमस्ते, मैं सुशांत की बहन हूं। मैं यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए रिकॉर्ड कर रही हूं। मैं आपको ध्यान दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई के निधन का यह 45वां महीना है और हमें अभी भी CBI द्वारा की जा रही जांच का कोई अपडेट नहीं पता है। मैं इस मामले में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करूंगी क्योंकि एक परिवार और देश के रूप में, हम बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर ढूंढ रहे हैं।"
बयान
न्यायपालिका प्रणाली पर बढ़ेगा विश्वास- श्वेता
श्वेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान वास्तव में हमें यह जानने में मदद करेगा कि CBI अपनी जांच में कहां तक पहुंची है।
इतना ही नहीं, उनके मुताबिक इससे सभी को हमारी न्यायपालिका प्रणाली में विश्वास रखने की भी मदद करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इससे सुशांत के प्रशंसकों को भी शांति मिलेगी, जो जवाब की तलाश में हैं, जो सच्चाई जानना चाहते हैं कि 14 जून को उस दिन क्या हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो:
45 months since my brother Sushant Singh Rajput's passing, and we still seek answers. PM Modi ji, kindly help us know the progress of the CBI investigation. Justice for Sushant is our plea. @narendramodi #JUSTICEFORSSRPENDING pic.twitter.com/YCyQs6kcdQ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) March 14, 2024
गुहार
CBI से भी लगाई थी गुहार
इस महीने की शुरुआत में श्वेता ने एक इंटरव्यू में CBI अधिकारियों से भी जांच तेज करने का आग्रह किया था।
श्वेता ने कहा था, "कुछ संवेदनशीलता होनी चाहिए। एक परिवार है जो ऐसे दुख से गुजरा है। उन्हें संवेदनशील महसूस करना चाहिए और कम से कम हमें बताना चाहिए। हमने CBI जांच की गुहार लगाई अभी भी हमें कुछ नहीं पता। हम CBI को लेकर बहुत आशान्वित थे। हमें अब भी उम्मीद है कि वे हमें सबकुछ बताएंगे।"
जानकारी
CBI ने बताया था आत्महत्या
CBI ने 2020 में जांच शुरू की थी। इसमें अभिनेता के दोस्तों से लेकर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से पूछताछ हुई। एम्स के मेडिकल बोर्ड के निष्कर्षों के आधार पर सितंबर 2020 में अभिनेता की मौत को आत्महत्या बताया था।