इन अभिनेत्रियों ने कम उम्र में की शादी, एक तो 15 की उम्र में बनीं दुल्हन
क्या है खबर?
बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा और बहुत जल्द ही अपनी एक खास पहचान बना ली।
इन अभिनेत्रियों ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया, लेकिन कुछ ने कम उम्र में शादी कर अभिनय जगत को जल्द ही अलविदा भी कह दिया।
इस फेहरिस्त में दिव्या भारती से लेकर भाग्यश्री तक कई बड़े नाम शामिल हैं।
आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1 और #2
डिपंल कपाड़िया और दिव्या भारती
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का राजेश खन्ना के साथ रिश्ते का अंत भले ही अच्छा नहीं रहा, लेकिन दोनों की जोड़ी प्रशंसकों को खूब पसंद आती थी।
डिंपल उस वक्त महज 16 साल की थीं, जब उनकी राजेश से शादी हुई थी। उस समय अभिनेता 31 साल के थे।
उधर दिव्या भारती ने 18 की उम्र में निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी रचाई थी। दुर्भाग्य से 1993 में 19 की उम्र में उनका निधन हो गया था।
#3 और #4
भाग्यश्री और सायरा बानो
सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी।
हालांकि, भाग्यश्री ने बिजनेसमैन हिमालय दासानी के साथ 19 की उम्र में शादी रचाई थी। इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
उधर सायरा बानो ने 22 की उम्र में दिलीप कुमार से शादी कर ली थी। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा।
#5 और #6
नीतू कपूर और अदिति राव हैदरी
नीतू कपूर ने केवल 21 साल की उम्र में ऋषि कपूर से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था।
उधर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने 21 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की थी। हालांकि, अदिति राव हैदरी और सत्यदीप मिश्रा का तलाक हो गया है। सत्यदीप ने जहां दूसरी शादी कर ली है, वहीं अदिति भी अभिनेता सिद्धार्थ से सगाई कर चुकी हैं।
#7
उर्वशी ढोलकिया
टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्हें आज भी लोग धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' की 'कोमोलिका' के रूप में याद करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी की शादी 15 साल की उम्र में हो गई थी और 16 की उम्र में वह जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं।
शादी के डेढ़ साल बाद ही उर्वशी पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की।