भाग्यश्री की बेटी अवंतिका करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, 'यू शेप की गली' में आएंगी नजर
क्या है खबर?
1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वालीं दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
अब भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।
अविनाश दास द्वारा निर्देशित अवंतिका की पहली फिल्म का नाम 'यू शेप की गली' है और फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है।
'यू शेप की गली' एक रोमांटिक संगीतमय फिल्म बताई जा रही है, जो सोशल ड्रामा पर आधारित होगी।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'यू शेप की गली' में अवंतिका के अलावा विवान शाह और जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अवंतिका के किरदार का नाम फिल्म में शबनम है।
अवंतिका ने पिछले साल ZEE5 की 'मिथ्या' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था, जिसमें हुमा कुरैशी और परमब्रता चटर्जी ने भी अभिनय किया था।
गौरतलब है कि भाग्यश्री हाल ही में अपने बेटे अभिमन्यु और पति हिमालय के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं।