'भाभी जी घर पर हैं' के 'सक्सेना जी' का बचपन में हुआ था यौन शोषण
धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में 'सक्सेना जी' बन घर-घर में मशहूर हुए सानंद वर्मा यूं तो अक्सर अपने अभिनय को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह अपने एक खुलासे के चलते चर्चा में आए हैं। उन्होंने बताया कि जब वह 13 साल के थे तो यौन उत्पीड़न का शिकार हुए थे। उनका कहना है कि आज भले ही वह 41 साल के हों, लेकिन अपने साथ हुई उस घटना को वह भूले नहीं हैं।
कहां और कब हुई घटना?
सानंद ने टाइम्स नाउ से कहा, "मेरी उम्र उस समय 13 साल थी और मेरा सपना था कि मैं क्रिकेटर बनूं। मैंने पटना (बिहार) में क्रिकेट के लिए ट्राय किया। वहां एक बड़ा आदमी था और उसने मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। मैं इस वजह से काफी डर गया था और वहां से भाग गया। इसके बाद से मैंने कभी क्रिकेट के बारे में नहीं सोचा।" सानंद को इस घटना ने बुरी तरह प्रभावित किया था।
अभिनेता ने बताई दिल की बात
सानंद बातचीत में आगे बोले कि उनके साथ जो ये घटना हुई, उससे वह और मजबूत बन गए। उन्होंने कहा कि यौन शोषण बच्चों के दिमाग में बैठ जाता है और ये वो दर्द होता जो दिमाग से कभी जाता नहीं है। वह बोले, "जब कोई इंसान इस दर्द को झेल लेता है तो मजबूत बन जाता है।" अभिनेता के मुताबिक, ये उनकी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था। ये एक ऐसा दर्द था, जिसे वह भुलाए नहीं भूलते।
कास्टिंग काउच पर क्या बोले सानंद?
जब सानंद से कास्टिंग काउच पर बात की गई तो उन्होंने कहा, "जहां तक मनोरंजन जगत की बात है तो यह बिल्कुल मौजूद है। खुशनसीबी से मैंने इंडस्ट्री में इसका सामना नहीं किया। किसी ने मुझसे इस मकसद से संपर्क ही नहीं किया।" उन्होंने कहा, "मेरे साथ किसी ने इंडस्ट्री में गलत करने की कोशिश शायद इसलिए नहीं की, क्योंकि मेरी उम्र 20 के आसपास थी, लेकिन मेरे साथवालों ने कास्टिंग काउच के अपने कई दर्दनाक किस्से मुझे सुनाए हैं।"
शो में अपनी कॉमेडी से खूब हंसाते हैं अभिनेता
'भाभी जी घर पर हैं' में सानंद अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाते हैं। वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं। शो में जिस तरह से थप्पड़ खाने और करंट लगने पर वह 'आई लाइक इट' बोलते हैं, दर्शक उसे सुन हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। इससे पहले भी सानंद कई धारावाहिकों, वेब सीरीज और फिल्मों में दिखे थे। पिछली बार बड़े पर्दे पर उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था।