भारतीय सेना के जवानों की वीर गाथा दिखाती हैं ये मनोरंजक वेब सीरीज, जानिए कहां देखें
2020 में हुए गलवान संघर्ष में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी। भारतीय सेनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई इस हिंसक झड़प पर निर्देशक अपूर्व लखिया अब फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय सेना की वीरता की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। बॉलीवुड में बनीं ऐसी कई फिल्में आपने देखी होंगी, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ वेब सीरीज, जो भारतीय सेना की शौर्य गाथा को बखूबी बयां करती हैं।
'ब्रेवहाट्र्स- द अनटोल्ड स्टोरीज आफ हीरोज'
यह भारत की पहली आर्मी एंथोलॉजी सीरीज है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों के नायकों के परिवारों की कहानियों को 5 शॉर्ट फिल्मों के जरिए दिखाया गया है। इसका ट्रेलर कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवार के सफर को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इसमें शक्ति कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। आप यूट्यूब पर यह सीरीज देख सकते हैं।
'अवरोध 2'
'अवरोध 2: द सीज विदिन' की कहानी सेना के जवानों की वीर गाथा पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि अतिरिक्त आयकर अधिकारी प्रदीप भट्टाचार्य (अबीर चटर्जी), जो सेना में मेजर भी है, नकली नोटों के सिडिंकेट को तोड़ने की कोशिश करता है। दूसरी तरफ पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ एक बड़े हमले की तैयारी करने में लगा है। अगर आप 'बॉर्डर' और 'उरी' जैसा सिनेमा पसंद करते हैं तो आपको सोनी लिव पर मौजूद यह सीरीज देख आनंद आएगा।
'शूरवीर'
भारतीय सेना की जांबाज कहानी पर आधारित सीरीज 'शूरवीर' की भी दर्शकों ने खूब तारीफ की थी। यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज है, जो खासतौर पर वायु सेना, नौसेना और थल सेना के प्रतिभाशाली और मजबूत अधिकारियों की गाथा है। कैसे देश को खतरे से बचाने के लिए तीनों सेना के जांबाज एकसाथ आते हैं, यह इसमें दिखाया गया है। डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद यह सीरीज हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी।
'द टेस्ट केस'
देश की सुरक्षा का सवाल जब आता है तो ज्यादातर देश पुरुषों पर भरोसा करते हैं। सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए सभी बलों में पुरुषों की भर्ती होती है, लेकिन अब महिलाओं को भी सुरक्षा बल में शामिल किया जा रहा है। ALT बालाजी की 'द टेस्ट केस' यही दिखाती है कि महिलाएं किसी से कम नहीं। इसमें कैप्टन शिखा शर्मा का मुख्य किरदार निमरत कौर ने निभाया है। जूही चावला रक्षा मंत्री का किरदार निभाती दिखी हैं।
'21 सरफरोश- सारागढ़ी 1897'
इसे देखकर आपकी आंखों के आगे सारागढ़ी का युद्ध ताजा हो जाएगा और आप इस सीरिज को देखने के लिए उत्साहित हो जाएंगे। अगर आपने अब तक यह सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। शो में हलविंदर इशर सिंह का किरदार अभिनेता मोहित रैना ने निभाया है। सैन्य इतिहास के सबसे बड़े युद्धों में से एक सारागढ़ी की लड़ाई पर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'केसरी' भी बन चुकी है, जो सुपरहिट रही।