IMDb पर शानदार रेटिंग वाली इन फिल्मों में दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, जानिए कहां देखें
OTT की मदद से लोगों को घर बैठे अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने को मिल जाता है। यहां एक्शन से भरपूर फिल्में मौजूद हैं तो रोमांस और ड्रामा का भी तड़का लगता है। अगर आप देशभक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्में देखना चाहते हैं तो हमने आपके लिए एक सूची तैयार की है। ये फिल्में आतंकवाद का घिनौना चेहरा दिखाती हैं तो उनका सामना भी करती हैं। आइए IMDb पर शानदार रेटिंग वाली इन फिल्मों के बारे में जानें।
'उरी'
विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक दी और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना पर उरी सेक्टर में हुए हमले और सेना के पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों से बदला लेने की कहानी है। फिल्म में परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना और कृति कुल्हारी शामिल थे। इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है और यह ZEE5 पर मौजूद है।
'बेबी'
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेबी' 2015 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, केके मेनन, तापसी पन्नू, अनुपम खेर और राणा दग्गुबाती जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म की कहानी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) के जांबाज सिपाहियों की है, जो आतंकवादियों से देश की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। ऐसे में इन्हें एक मिशन सौंपा जाता है, जिसे ये 'बेबी' नाम देते हैं। IMDb पर 7.9 रेटिंग वाली यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
'हॉलीडे'
अक्षय 2017 में फिल्म 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में भी आतंकवादियों का सामना करते नजर आते हैं। एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनी है। इसमें दिखाया गया है कि एक फौजी छुट्टी पर घर लौटता है, लेकिन मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की खबर मिलते ही वह अपने मिशन पर जुट जाता है। फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है और इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है।
'द केरल स्टोरी'
अदा शर्मा की बीते साल आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' भी इस सूची में शुमार हैं, जिसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इस फिल्म में आतंकवाद का घिनौना चेहरा देखने को मिला है, जहां केरल की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आतंकी संगठन ISIS में शामिल कराया जाता है। फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी भी शामिल हैं। हाल ही में फिल्म ने ZEE5 पर दस्तक दी और इसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है।
'ब्लैक फ्राइडे'
अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' 2004 में आई थी, जिसे उन्होंने पीयूष मिश्रा और हुसैन जैदी के साथ मिलकर लिखा था। फिल्म 1993 में मुंबई में हुए धमाकों पर आधारित थी, जिसमें बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसमें केके, पवन मल्होत्रा और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में थे, जिनके अभिनय को भी काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली थी और इसका लुत्फ डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठाया जा सकता है।