
बंगाली फिल्म निर्माता अरिंदम सिल पर यौन शोषण के आरोप, डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने किया निलंबित
क्या है खबर?
बंगाली सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता अरिंदम सिल पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। एक अभिनेत्री ने अरिंदम यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
अब खबर है कि अरिंदम पर यौन शोषण लगने के बाद उनको डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (DAEI) ने निलंबित कर दिया है।
अरिंदर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा पहला बड़ा नाम हैं, जिसके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद कार्रवाई की गई है।
ट्विटर पोस्ट
डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने किया निलंबित
Directors' Association of Eastern India (DAEI) issued a notice and suspended director #arindamsil on immediate notice based on certain allegations made against him. Sil shared a written apology that has been going viral on social media. He also shared his version of what happened pic.twitter.com/lIgfjgqTTW
— Calcutta Times (@Calcutta_Times) September 7, 2024
रिपोर्ट
DAEI ने जारी किया बयान
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, DAEI के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है, 'अरिंदम सिल के खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के कारण DAEI ने आपको अनिश्चित काल के लिए या आपके खिलाफ आरोपों के स्पष्ट होने तक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया है। आपके पर लगे आरोप चिंता का विषय हैं और पूरे संगठन को बदनाम कर रहे हैं।'
जानकारी
कौन हैं अरिंदम?
अरिंदम मशहूर अभिनेता भी हैं। उन्होंने 'अबोर्तो', 'एबर शाबोर', 'हर हर ब्योमकेश', 'दुर्गा सोहे', 'एक खुनिर संधाने मितिन' और 'शाबाश फेलुदा' जैसी अन्य फिल्म का निर्देशन किया है। 'अफगानी स्नो', 'सोब चोरिट्रो कलपोनिक' और 'ब्रेक फेल' जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है।