Page Loader
बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास की 'छत्रपति' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक
'छत्रपति' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टा/@sreenivasbellamkonda)

बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास की 'छत्रपति' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक

May 12, 2023
11:30 am

क्या है खबर?

2005 में आई एसएस राजामौली की हिट फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का दर्शक काफी वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह खत्म हो चुका है। 'छत्रपति' आज (12 मई) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब इस बीच खबर है कि 'छत्रपति' पायरेसी का शिकार हो गई है। बता दें, इस फिल्म के जरिए साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा है।

ऑनलाइन लीक

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल्लमकोंडा की हिंदी डेब्यू फिल्म 'छत्रपति' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं और गूगल पर लिंक खोज रहे हैं। 'छत्रपति' से पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं, जिसमें शाहरुख खान की 'पठान', 'बैड बॉय', 'द केरल स्टोरी', 'अफवाह', 'किसी का भाई किसी की जान' और आज ही रिलीज हुई 'IB71' भी शामिल है।