विद्युत जामवाल की 'IB71' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल पिछले लंबे वक्त से 'IB71' को लेकर चर्चा में थे और आखिरकार यह फिल्म आज (12 मई) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसे दर्शकों और समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इस बीच फिल्म निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, रिलीज के तुरंत बाद 'IB71' ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में 'IB71' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना लाजमी है।
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
फिल्म 'IB71' को पहले ही दिन HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'IB71' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित 'IB71' में अभिनेता अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की कहानी पर आधारित है।