
बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास की 'छत्रपति' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास फिल्म 'छत्रपति' के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
इसमें अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'छत्रपति' साल 2005 में आई प्रभास अभिनीत एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक है।
अब खबर है कि 'छत्रपति' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। इसका मतलब है कि इस फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
छत्रपति
12 मई को रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 2 घंटा, 3 मिनट और 47 सेकंड की होगी।
फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में श्रीनवास और नुसरत के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है, जबकि इसका निर्माण डॉ जयंतीलाल गडा ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Xclusiv... ‘CHATRAPATHI’ RUN TIME... #Chatrapathi certified ‘UA’ by #CBFC on 4 May 2023. Duration: 123.47 min:sec [2 hours, 03 min, 47 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2023
⭐ Theatrical release date: 12 May 2023.#SreenivasBellamkonda pic.twitter.com/YyHrbPruPG