'एनिमल': रणबीर ही नहीं, गैंगस्टर बन ये सितारे भी खूब जमे, OTT पर देखिए खूंखार अवतार
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में रणबीर के अवतार ने दर्शकों को चौंका दिया है।
जहां एक किरदार उनका आदर्श नजर आता है, वहीं दूसरा किरदार उससे उलट एक जानवर सरीखा है, जो गलत काम करने से लेकर खूब मार-काट मचाता है।
आइए आपको बॉलीवुड के उन अभिनेताओं से मिलवाएं, जो गैंगस्टर बनकर दिल में उतर चुके हैं।
#1
अजय देवगन
अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अजय देवगन फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में गैंगस्टर बन धमाका कर चुके हैं। इस फिल्म में अजय के अभिनय को खूब पसंद किया गया था।
इसके हर सीन, हर डायलॉग पर सिनेमाघरों में तालियां बजी थीं। फिल्म में अजय डॉन सुल्तान मिर्जा के किरदार में दिखाई दिए थे, जो एक अभिनेत्री के प्यार में पड़ जाता है।
अजय का यह जरबदस्त अवतार आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#2
संजय दत्त
फिल्म 'वास्तव: द रियलिटी' में संजय दत्त ने अपने अभिनय की इतनी लंबी लकीर खींची कि इसने उनका करियर 20 साल और खींच दिया।
रघुदेव नामदेव शिवालकर यानी रघु भाई के किरदार में संजू बाबा ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन की जिंदगी पर आधारित है।
संजू बाबा की इस फिल्म को आप MX प्लेयर और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
शाहरुख खान
शाहरुख खान को 'डॉन' और 'डॉन 2' में गैंगस्टर की भूमिका में देखा जा चुका है, वहीं फिल्म 'रईस' में भी उनके किरदार की खूब तारीफ हुई थी। पठानी सूट, चश्मा, आंखों में काजल, दाढ़ी और चोटी बनाए शाहरुख के अंदाज ने सबको हैरान कर दिया था।
उन्होंने इसमें गुजरात के शराब माफिया अब्दुल लतीफ का किरदार निभाया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हुए उनके टकराव का दर्शकों ने खूब मजा लिया।
नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म मौजूद है।
#4
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन का नाम भी इस सूची में शामिल है। अगर आपने फिल्म 'सरकार' देखी होगी तो आपको अभिषेक का अवतार याद होगा और अगर अभी तक आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो डिज्नी+हॉटस्टार पर आप इसका आनंद ले सकते हैं।
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गैंगस्टर बन अभिषेक ने धमाल मचा दिया था। शंकर नागरे की भूमिका में वह खूब जमे थे।
फिल्म में उनके पिता अमिताभ बच्चन भी गैंगस्टर ही बने थे।
#5
मनोज बाजपेयी
अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन गैंगस्टर फिल्मों में होती है। इसमें मनोज बाजपेयी ने सरदार खान बन दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था।
हालांकि, पहली बार गैंगस्टर के रूप में पहचान उन्हें फिल्म 'सत्या' से मिली थी। यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।
'सत्या' में निभाया गया मनोज का भीखू महात्रे का किरदार आज भी याद किया जाता है।
यह फिल्म सोनी लिव पर मौजूद है।
पोल