फिल्म 'एनिमल' का टीजर जारी, रणबीर कपूर का दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
फिल्म 'एनिमल' न सिर्फ रणबीर कपूर, बल्कि साल 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसमें उनकी जोड़ी साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने दर्शकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आज (28 सिंतबर) 'एनिमल' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें रणबीर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
टीजर में उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है।
एनिमल
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'एनिमल' में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। इसमें रणबीर की भिड़ंत बॉबी से होगी।
फिल्म में अनिल, रणबीर के पिता की भूमिका अदा कर रहे हैं, वहीं रश्मिका, रणबीर की प्रमिका बनी हैं।
'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार 'एनिमल' के निर्माता है।
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
The Animal Hindi Teaser is Here 🔥https://t.co/MNlICB75d5#AnimalTeaser #Animal#AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec@AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar #BablooPrithiveeraj…
— T-Series (@TSeries) September 28, 2023