सुभाष घई की 'खलनायक' फिर होगी रिलीज, 'खलनायक 2' में वापसी करेंगे संजय
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'खलनायक' चर्चा में है। इसी महीने इसने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे किए हैं। अब यह फिल्म फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, खबर है कि यह दाेबारा बड़े पर्दे पर आने वाली है।
फिल्म को फिर से रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने यह खुलासा किया है और साथ ही 'खलनायक 2' में संजय दत्त की मौजूदगी पर भी उन्होंने अपनी मोहर लगा दी है।
ऐलान
4 सितंबर को दोबारा रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला से घई ने कहा, "हमने मुक्ता आर्ट्स सिनेमा के माध्यम से 4 सितंबर को 'खलनायक' को दोबारा रिलीज करने की योजना बनाई है। हमारे पास 100 से ज्यादा स्क्रीन हैं। हम मीडिया के साथ फिल्म के दोबारा रिलीज होने का जश्न मनाएंगे।"
उन्होंने कहा, "गदर 2 की सफलता के बाद मुझे कई मैसेज मिल रहे हैं कि आप 'खलनायक 2' क्यों नहीं बनाते? हम इस पर विचार कर रहे हैं। इसमें संजय के साथ एक नया सितारा भी होगा।"
पुष्टि
बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगा बल्लू बलराम
घई ने कहा, "खलनायक, 'कर्मा', 'सौदागर' और 'परदेस' सभी शानदार फिल्में हैं और मेरे पास कई निर्माताओं और स्टूडियो ने इन फिल्मों का रीमेक या सीक्वल बनाने के लिए कहा है। अब आपको जल्द ही इनमें से एक के सीक्वल की खबर मिलने वाली है।"
उन्होंने कहा, "खलनायक के बल्लू बलराम बड़े पैमाने पर आपको पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं। हम उसकी कहानी पर काम कर रहे हैं।"
बता दें कि 'खलनायक' में यह भूमिका संजय ने निभाई थी।
किरदार
फिल्म में गैंगस्टर बने थे संजय
'खलनायक' 1993 में रिलीज हुई थी। इसमें संजय मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार निभाया था और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी।
फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं, जिन्होंने एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था।
इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर भी थे। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक घई ही थे। 'खलनायक' ने 2 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।
आगामी फिल्में
संजय की आने वाली दूसरी फिल्में
संजय ने पिछले दिनों गिप्पी ग्रेवाल संग अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम पंजाबी' की घोषणा की थी। थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में भी वह एक खास भूमिका में हैं। ये संजू बाबा की पहली तमिल फिल्म होगी।
फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से वह तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। 'जवान', 'द गुड महाराजा', 'घुड़चढ़ी' और 'बाप' भी उनकी आने वाली फिल्मों में शुमार हैं।
संजय निर्देशक राज शांडिल्य की एक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा भी हैं।