मनोज बाजपेयी ने 'भैयाजी' की टीम से करवाई मुलाकात, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की टीम के साथ एक बार फिर से फिल्म 'भैयाजी' के लिए हाथ मिलाया है।
इस फिल्म के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी शबाना रजा भी इस फिल्म की निर्माता होंगी।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की को सौंपी गई है।
अब मनोज ने दर्शकों की मुलाकात 'भैयाजी' की पूरी टीम से करवाई है।
भैयाजी
19 सितंबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
मनोज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह 'भैयाजी' की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में मनोज ने लिखा, 'ये है भैया जी की टीम, जो है पूरी तरह से तैयार।'
मनोज 'भैयाजी' के निर्माता ही नहीं, मुख्य अभिनेता भी होंगे।
फिल्म के संवाद और पटकथा दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'भैयाजी' की शूटिंग 19 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश में 45 दिनों का शेड्यूल होगा।