
'पठान' से पहले गणतंत्र दिवस पर शानदार कमाई करने वालीं बॉलीवुड फिल्में
क्या है खबर?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' हर तरफ चर्चा में है।
एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान है।
फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है।
आइए, नजर डालते हैं गणतंत्र दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर इससे पहले किन फिल्मों ने का शानदार प्रदर्शन रहा है।
#1
पद्मावत
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी।
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 32 करोड़ रुपये हो गया था।
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 282 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इस पीरियड ड्रामा फिल्म में दीपिका के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी नजर आए थे।
रिलीज से पहले इस फिल्म पर भी खूब विवाद हुआ था।
#2
रईस
फिल्म 'रईस' से शाहरुख का किरदार 'मियां भाई' उनके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है। यह फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी।
फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 128 करोड़ रुपये कमाए थे।
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नजर आए थे।
#3
एयरलिफ्ट
2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट को उनके प्रशंसकों ने काफी प्यार दिया था। फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी।
पहले दिन इस फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 129 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म में अक्षय के साथ निम्रत कौर मुख्य भूमिका में थीं।
फिल्म 1990 की ईराक द्वारा कुवैत को कब्जाने की पृष्ठभूमि पर आधारित थी जिसमें कई भारतीय फंस जाते हैं।
#4
रेस 2
यह फिल्म क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर 'रेस 2' 25 जनवरी 2013 में रिलीज हुई थी।
फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 93 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह 2008 की फिल्म 'रेस' का सीक्वल है जिसमें सैफ के साथ बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ नजर आई थीं।
#5
अग्निपथ
ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अग्निपथ' 2012 में गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म में संजय दत्त खलनायक के रूप में नजर आए थे।
पहले दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 123 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म के गाने 'चिकनी चमेली' से कैटरीना कैफ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
फिल्म 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' की रीमेक है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। साथ ही 26 जनवरी को राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए राजकुमार नौ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।