Page Loader
कार्तिक आर्यन ही नहीं, इन कलाकारों ने भी हाल-फिलहाल में किरदारों के लिए बदली अपनी काया
इन बॉलीवुड सितारों ने फिल्मों के लिए बदला अपना लुक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iambobbydeol)

कार्तिक आर्यन ही नहीं, इन कलाकारों ने भी हाल-फिलहाल में किरदारों के लिए बदली अपनी काया

May 15, 2024
05:17 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में दिखेंगे, जिससे उनकी दमदार झलक सामने आ चुकी है। उनका फिल्म में एक अनदेखा अवतार नजर आएगा। फिल्म के पोस्टर में लंगोट पहने नजर आए कार्तिक पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी कलाकार ने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी कायापलट की हो। आइए ऐसे सितारों के बारे में जानें, जिन्होंने हाल-फिलहाल में फिल्मों के लिए अपना हुलिया बदला।

#1

बॉबी देओल 

बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत में शानदार फिल्मों में काम किया, लेकिन बीच में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिसके बाद अभिनेता ने ब्रेक ले लिया। पिछली बार आई फिल्म 'एनिमल' उन्हें फिर चर्चा में ले आई। इस फिल्म में विलेन 'अबरार' की भूमिका निभाने के लिए बॉबी ने अपने लुक में भी जबरदस्त बदलाव किया था। इस फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका से बॉबी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 'एनिमल' नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#2

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाने के लिए अपना वजन 25 किलो कम किया था। उन्होंने सावरकर की भूमिका के लिए अपनी दुबली-पतली काया दिखाकर हर किसी के होश उड़ा दिए। उनकी इस फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन रणदीप ने अपने अंदाज और अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। अंकिता लोखंडे भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।

#3

रणबीर कपूर 

अगर आपने 'एनिमल' देखी होगी तो आपको पता ही होगा कि फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने अपना कितना वजन बढ़ाया था। फिल्म में उनका लुक देखने लायक था। रणविजय की भूमिका से न्याय करने के लिए रणबीर ने 11 किलो वजन बढ़ाया और बॉडी बनाने के लिए खूब पसीना बहाया था। रणबीर ने फिल्म के लिए अपने बाल और दाढ़ी भी बढ़ाई थी। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी रणबीर के काम की तारीफ की थी।

#4

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई नहीं की, लेकिन अभिनेता के धांसू अवतार ने सबका दिल जीत लिया। 50 साल के ऋतिक की सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी पर हर कोई फिदा हो गया था। ऋतिक 6-7 बार खाना खाते थे और खाने में मछली और अंडे भी लेते थे। फिल्म में ऋतिक की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण थीं। 'फाइटर' नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

जानकारी

परिणीति चोपड़ा

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'चमकीला' में अपनी भूमिका के लिए परिणीति चोपड़ा ने अपना 16 किलो वजन बढ़ाया था। वह कई बार कह चुकी हैं कि ऐसा करना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे।