'चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन की पहली झलक आई सामने, लिखा- चैंपियन आ रहा है...
कार्तिक आर्यन को आखिरी बार कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की काफी प्रशंसा हुई। अब कार्तिक फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। अब 'चंदू चैंपियन' से कार्तिक की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
14 जून को रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर 'चंदू चैंपियन' का पहला पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'चैंपियन आ रहा है... अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और विशेष फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं।' यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बन सकती है। इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।