
'ब्लैक' से 'देवदास' तक, 'हीरामंडी' से पहले OTT पर देखिए संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्में
क्या है खबर?
भव्य सेट, महंगी पोशाक, बेहतरीन कहानी और गाने.. ये वो सब चीजें हैं, जो संजय लीला भंसाली की फिल्मों में देखने मिलती हैं।
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में से एक भंसाली एक बार फिर 'हीरामंडी' के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
यूं तो इस वेब सीरीज से भंसाली OTT की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, लेकिन उनकी कई फिल्में हैं जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।
चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में।
#1 और #2
'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास'
ऐश्वर्या राय और सलमान खान अभिनीत 'हम दिल दे चुके सनम' से भंसाली ने ब्लॉकबस्टर्स की दुनिया में प्रवेश किया था। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी थी, जिसका जादू आज भी कायम है।
भंसाली ने 'देवदास' के जरिए एक शानदार प्रेम कहानी पेश की थी। इसमें उन्होंने प्रेम के हर रस को छुआ था। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित थे।
इन दोनों को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
#3 और #4
'पद्मावत' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी '
रानी पद्मावती की कहानी पर्दे पर लाने वाली फिल्म 'पद्मावत' भंसाली की विवादित मगर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म को दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अपने अभिनय से सजाया है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को कौन भूल सकता है। आलिया भट्ट-भंसाली की जुगलबंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में आलिया के अभिनय की तारीफ हुई।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5 और #6
'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी'
रणवीर और दीपिका के साथ भंसाली ने एक के बाद एक दो फिल्में ऐसी बनाई, जिन्होंने इस जोड़ी को हिट बना दिया।
'गोलियों की रासलीला रामलीला' में जहां दोनों अपने परिवारों के विरुद्ध जाकर प्रेम करते दिखाई दिए थे, वहीं 'बाजीराव मस्तानी' से इतिहास के पन्नों पर लिखी एक शानदार प्रेम कहानी हमारे सामने आई।
भंसाली, दीपिका और रणवीर की तिकड़ी की इन दोनों ही फिल्मों का लुत्फ दर्शक जियो सिनेमा पर फ्री में उठा सकते हैं।
#7
'ब्लैक'
भंसाली के निर्देशन में बनी 'ब्लैक' हेलेन केलर और उनकी शिक्षक के जीवन पर आधारित उपन्यास 'ए मिरेकल वर्कर' पर आधारित है।
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने दृष्टिबाधित लड़की का किरदार निभाया था और अमिताभ बच्चन को उनके शिक्षक के रूप में देखा गया था।
दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। 2005 में आई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
इस फिल्म ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी।
रिलीज
1 मई को रिलीज होगी 'हीरामंडी'
काफी समय से चर्चा में बनी हुई अपनी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' में भंसाली तवायफों के प्यार, ताकत, आजादी और शान ओ शौकत की कहानी दिखाते नजर आएंगे।
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इतना ही नहीं इसके जरिए फरदीन खान 14 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाले हैं।
'हीरामंडी' 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।