
'एनिमल' से पहले इन फिल्मों में पिता के साथ दिखा रणबीर कपूर का खट्टा-मिट्ठा रिश्ता
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें अभिनेता का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
इसकी कहानी एक ऐसे बेटे की है, जो अपने पिता के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है और दोनों के बीच तकरार का रिश्ता है।
हालांकि, रणबीर इससे पहले भी कई फिल्मों में पिता के साथ अपने खट्टे-मिट्ठे रिश्ते को दिखा चुके हैं।
आइए 'एनिमल' की रिलीज से पहले ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
'वेक अप सिड'
रणबीर की फिल्म 'वेक अप सिड' 2009 में आई थी, जिसमें उनके पिता की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई थी।
फिल्म में सिड को एक अच्छे परिवार से दिखाया गया है, जो पढ़ना नहीं चाहता। वह कॉलेज में फेल हो जाता है और अपने पिता से झगड़े के बाद घर छोड़ देता है। इसके बाद आयशा के आने से उसकी जिंदगी बदलती है।
अयान मुखर्जी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है।
#2
'संजू'
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित थी, जिसमें उनके पिता सुनील दत्त के साथ रिश्ते और जेल जाने की कहानी दिखाई गई थी।
संजय को बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती दिनों में जहां पिता का बर्ताव पसंद नहीं आता था तो जब वह जेल गए तो पिता ने ही उनका साथ दिया।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में रणबीर को काफी पसंद किया गया और इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली।
#3
'ये जवानी है दीवानी'
रणबीर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसमें उनके पिता की भूमिका फारूक शेख ने निभाई थी।
इसमें दिखाया गया था कि रणबीर का किरदार अपने सपनों को पूरा करने के लिए परिवार से दूर रहता है और उसके अपने पिता से अच्छे रिश्ते नहीं थे।
फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन, आदित्य रॉय कपूर शामिल थे।
इसे IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#4
'तमाशा'
फिल्म 'तमाशा' 2015 में आई थी, जिसमें रणबीर ने वेद का किरदार निभाया और जावेद शेख उनके पिता की भूमिका में दिखाई दिए।
इसमें दिखाया गया था कि वेद की अपने पिता से शुरू में नहीं बनती और जब वह नौकरी छूटने के बाद 6 महीने इधर-उधर घूमने की बात कहता है तो दोनों में बहस होती है। हालांकि, बाद में सब सही हो जाता है।
इस फिल्म को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली और यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5
'अजब प्रेम की गजब कहानी'
राजकुमार संतोषी की 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में रणबीर की कॉमेडी ने सबका दिल जीत लिया था।
फिल्म में रणबीर का रिश्ता पिता के साथ अच्छा था, लेकिन नौकरी को लेकर अक्सर पिता की फटकार पड़ती रहती थी।
इस फिल्म में कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थीं और सलमान खान का कैमियो था।
इस फिल्म को IMDb पर 6.4 रेटिंग मिली थी और इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
पोल