'एनिमल' 3 घंटे से ज्यादा लंबी होगी; रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना बोले- नहीं करेगी बोर
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है दर्शकों में इसको लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है तो इसकी अवधि 3 घंटे 21 मिनट होने के चलते यह चर्चा में बनी हुई है। अब हाल ही में रणबीर और रश्मिका मंदाना ने इसका बचाव करते हुए कहा कि फिल्म अपनी लंबाई को पूरी तरह से सही ठहराती है।
क्या कहते हैं रणबीर?
'एनिमल' की रिलीज से पहले सितारे जोर-शोर से इसका प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में रणबीर से इसकी लंबाई को लेकर उठ रहे सवालों पर बात की। रणबीर ने कहा, "हम इतनी लंबी फिल्म इसलिए रिलीज नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम अहंकारी हैं। हमें लगता है कि कहानी को दर्शकों तक सही तरीके से पहुंचने के लिए इतने समय की आवश्यकता है।" रणबीर का कहना है कि फिल्म लंबी जरूर है, लेकिन यह मनोरंजन करेगी।
कट के बिना 3 घंटे 49 मिनट लंबी थी फिल्म
इस दौरान रणबीर ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने फिल्म से हटाए गए सभी कट देखे हैं। इन कट के साथ फिल्म की लंबाई 3 घंटे 49 मिनट थी, जिसे भी अभिनेता ने मनोरंजक बताया। उन्होंने कहा, "फिल्म की लंबाई कम करने के लिए संदीप ने काफी मेहनत की है क्योंकि आप इसे इतना भी नहीं खींच सकते। हमें उम्मीद है कि दर्शक लंबाई से घबराएंगे नहीं। वे बस आएं और बेहतरीन सिनेमा का अनुभव लें।"
किरदारों को समझने के लिए समय की जरूरत- रश्मिका
रश्मिका ने भी फिल्म की लंबाई का बचाव करते हुए कहा कि 'एनिमल' में कई जटिल किरदार हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि अगर लोगों को उनकी दुनिया में प्रवेश करना है और समझना है कि वे किस मानसिकता से आ रहे हैं तो बहुत सारा समय चाहिए। उन्हें नहीं लगता कि लंबाई से चिंता की कोई बात है। आखिर में रणबीर ने कहा कि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि फिल्म से दर्शक बोर न हों।
'सैम बहादुर' से होगी 'एनिमल' की टक्कर
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख करने जा रही है, जिस दिन विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज होगी। एक ओर अपने पिता के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा लिए रणबीर पर्दे पर होंगे तो दूसरी ओर विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में शुमार सैम मानेकशॉ की कहानी लेकर आएंगे। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखे को मिलेगी, जिसको लेकर दर्शक भी काफी उत्सुक हैं।