हंसल मेहता की 'फराज' पर बांग्लादेश में बैन, हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' 3 फरवरी को भारत में रिलीज हो चुकी है, लेकिन बांग्लादेश में इसकी रिलीज पर तलवार लटक गई है। बांग्लादेश के हाई कोर्ट ने सिनेमाघरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 'फराज' की रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि इस फिल्म से बांग्लादेश की छवि खराब होगी।
आतंकवादी हमले में मारे गए थे कई लोग
बता दें, 'फराज' ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित है। इसमें पांच आतंकवादियों ने एक कैफे में लोगों को बंधक बनाया था। इसमें पांचों आतंकवादियों समेत 29 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले पर बनी फिल्म 'फराज' में जूही बब्बर, आमिर अली, जहान कपूर और आदित्य रावल सहित कई अन्य कलाकार हैं। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार और मजाहिर मंदसौरवाला ने मिलकर किया है।