चोरी के आरोप में फंसा जैकलीन-बादशाह का 'गेंदा फूल', मजबूर ऑरिजनल लेखक नहीं कर सकता केस
कुछ समय पहले ही जैकलीन फर्नांडिज और रैपर बादशाह का एक गाना 'गेंदा फूल' रिलीज किया गया है। इसके बाद से ही यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यह बंगाली-फ्यूजन सॉन्ग यूट्यूब पर अब तक 65 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है, लेकिन अब यह गाना विवादों में फंसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, इस गाने पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है।
इस गाने को किया कॉपी
इस गाने में एक लाइन "बोरलोकर बिटिलो, लोम्बा लोम्बा चुल... लाल गेंदा फूल" इस्तेमाल की गई है। लेकिन ये बंगाली बोल फोक सॉन्ग 'बोरलोकर बिलिटो' से बिल्कुल मेल खाते हैं। जिसे 1970 में रतन कहर द्वारा लिखा गया था। अब इस गाने की रिलीज के बाद रतन कहर का आरोप है कि इस गाने के लिए उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया गया है। जो सीधे तौर पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करना है।
केस करने की आर्थिक स्थिति में नहीं ऑरिजनल लेखक
रतन कहर की एक तस्वीर शेयर करते हुए रोहन दासगुप्ता नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट में कहा, 'ये रतन कहर हैं जो 70 के दशक में काफी मशहूर थे। यह बेहद दुखद है कि उनके पास बादशाह पर केस करने के भी पैसे नहीं है। लेकिन आपमें सच सामने लाने की ताकत है।' फ्रांस के एक डॉक्टोरल रिसर्चर नें भी इस मामले में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से को खत लिखकर शिकायत की है।
रतन कहर जाहिर कर चुके हैं अपना दर्द
वहीं दूसरी ओर खुद रमन कहर भी पिछले कुछ इंटरव्यू में यह बात कह चुके हैं कि उनके इस गाने पर कई बार रीमिक्स बनाए गए हैं, लेकिन कभी भी उन्हें इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया जाता।
रतन कहर के ऑरिजनल बोल
गाने में शानदार है जैकलीन और बादशाह की कैमेस्ट्री
बता दें कि इस गाने में जैकलीन फर्नांडिज का बंगाली अंदाज दिखाई दे रहे हैं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसमें उन्हें बादशाह के साथ रोमांस करते हुए देखा जा रहा है। इस गाने में बादशाह के साथ पायल देव ने भी आवाज दी है, जबकि इस गाने को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है। इसमें जैकलीन और बादशाह के बीच शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।