बॉक्स ऑफिस: 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 15वें दिन कमाए इतने लाख रुपये, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ इसकी दैनिक कमाई में गिरावट देखी जा रही है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं और अब इसकी कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है।
'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई के 15वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। यह अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'बड़े मियां छोटे मियां' ने 15वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी गुरुवार को 80 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म उनकी तीसरी ईद रिलीज है।
मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमारन और अलाया एफ भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
मैदान
'मैदान' का भी हाल जान लीजिए
अजय देवगन और प्रियामणि की फिल्म 'मैदान' का भी हाल बेहाल है। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.55 करोड़ रुपये हो गया है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।