बॉक्स ऑफिस: 20वें दिन दैनिक कमाई में 'बड़े मियां छोटे मियां' से आगे निकली 'मैदान'
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। हालांकि, ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी हैं।
यह दोनों फिल्में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
आइए जानते हैं 20वें दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' ने कितने लाख रुपये कमाए।
BMCM
टाइगर श्रॉफ भी हैं 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.60 करोड़ रुपये हो गया है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं।
मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ जैसी अभिनेत्रियां भी 'बड़े मियां छोटे मियां' का अहम हिस्सा हैं।
मैदान
'मैदान' में प्रियामणि के साथ बनी है अजय की जोड़ी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने 20वें दिन यानी तीसरे सोमवार 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 43.95 करोड़ रुपये हो गया है।
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय की जोड़ी पहली बार प्रियामणि के साथ बनी है।
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी।