विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' आज यानी 19 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि दर्शकों को पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी देखने को मिल रही है। प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। अब इस बीच 'बैड न्यूज' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने 'बैड न्यूज' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। फिल्म का प्रीमियर सितंबर की शुरुआत तक हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता , अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने मिलकर किया है।
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'बैड न्यूज' रिलीज के पहले दिन 7 से 8 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।