सलमान खान की 'सिकंदर' को मिला खलनायक, 'कटप्पा' देंगे अभिनेता को टक्कर
क्या है खबर?
सलमान खान ने हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान किया था। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने होगी, जिसके लिए अभिनेता के प्रशंसक अभी से उत्साहित हैं।
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म से जुड़ीं जानकारियां आए दिन सामने आ रही हैं और अब फिल्म के खलनायक के नाम से भी पर्दा हट गया है।
खबरों के मुताबिक, 'बाहुबली' में 'कटप्पा' का किरदार निभाने वाले सत्यराज फिल्म में सलमान को टक्कर देते दिखेंगे।
विलेन
सलमान की फिल्म में 'खलनायक' बनेंगे सत्यराज
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता चित्रा लक्ष्मणन ने खुलासा किया है कि सत्यराज, सलमान की 'सिकंदर' में खलनायक का किरदार निभाएंगे।
हालांकि, अभी सत्यराज के फिल्म में होने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में इस खबर में कितनी सच्चाई है यह पुष्टि होने के बाद पता लगेगा।
बता दें, लक्ष्मणन एक प्रसिद्ध पत्रकार थे, जो अब निर्माता, निर्देशक और अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने सिनेमा के कई दिग्गजों के साथ काम किया है।
जानकारी
'बाहुबली' से सत्यराज को मिली पहचान
सत्यराज, दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्हें हिंदी पट्टी के दर्शकों में पहचान एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने 'कटप्पा' का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
हीरोइन
सलमान की जोड़ीदार होंगी रश्मिका
सत्यराज के फिल्म में खलनायक होने की खबर आने से पहले यह साफ हो चुका है कि 'सिकंदर' में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
सलमान के साथ जोड़ी बनने पर रश्मिका बेहद उत्साहित हैं और वह 'सिकंदर' का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर कर चुकी हैं।
रश्मिका ने लिखा, 'मैं 'सिकंदर' का हिस्सा बनकर वास्तव में आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।'
शूटिंग
एक्शन खुद करना चाहते हैं सलमान
रिपोर्ट के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला निर्मित 'सिकंदर' की शूटिंग जून में शुरू होने वाली है। फिल्म को मुंबई, हैदराबाद और यूरोप में शूट किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सलमान ने फिल्म में एक्शन दृश्यों की शूटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
सूत्र के मुताबिक, "सलमान सभी एक्शन दृश्य खुद करने पर जोर दे रहे हैं। उन्हें फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी करना है, जिसके लिए उन्होंने अपने वर्कआउट में भी बदलाव किया।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में सत्यराज
सत्यराज की आगामी फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि अभिनेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाते दिखाई देंगे। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने एक्स(X) हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की थी।
इसके साथ ही हाल ही में सत्यराज की फिल्म 'वेपन' रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन गुहान सेनियप्पन ने किया है। इस फिल्म में सत्यराज को एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते दिखे हैं।