प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे 'बाहुबली' के 'कटप्पा', अभिनेता की बेटी ने लगाई मोहर
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी। हालांकि, एक किरदार ऐसा था, जो दर्शकों का मुख्य आकर्षण था।
यह कोई और नहीं बल्कि 'कटप्पा' का किरदार था। 'कटप्पा' का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता सत्यराज का नाम अक्सर चर्चा में आ जाता है।
आज एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में है। दरअसल, सत्यराज, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाते दिखाई देंगे।
खबर
सत्यराज निभाएंगे प्रधानमंत्री का किरदार
प्रधानमंत्री पर अब एक और बायोपिक बनने जा रही है। खबर है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रशंसित अभिनेता सत्यराज इस बायोपिक में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने एक्स(X) हैंडल पर खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'अनुभवी अभिनेता सत्यराज माननीय प्रधानमंत्री की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे।'
उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म की बाकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Veteran Actor #Sathyaraj to act as #NarendraModi in Honourable PM #NarendraModi Biopic#NarendraModiBiopic
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 18, 2024
Further Details to be revealed soon...@Sibi_Sathyaraj #DivyaSathyaraj@onlynikil pic.twitter.com/uHSn3NRYXu
पुष्टि
बेटी ने लगाई सत्यराज के फिल्म में होने पर मोहर?
अभी निर्माताओं की ओर से अभिनेता के नाम पर लगी मोहर की पुष्टि होनी बाकी है।
इस बीच ABP ने सत्यराज की बेटी दिव्या से बातचीत की है। उन्होंने भी फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की बात कही है।
दिव्या ने सत्यराज के फिल्म में होने पर कहा, "हमें भी पापा के प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में अभिनय करने की भी जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि अगले हफ्ते इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।"
जानकारी
सिद्धांत नहीं किरदार की तरह देखने की जरूरत
दिव्या ने सत्यराज को प्रधामंत्री के किरदार के लिए चुने जाने पर भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमें इसे सिद्धांत की तरह देखने की बजाय किरदार की तरह देखना चाहिए। उनके मुताबिक कोई किरदार निभाने से हम असल जिंदगी में वह नहीं बन जाते।
कक
इससे पहले भी बन चुकी है प्रधानमंत्री के जीवन पर फिल्म
यह पहली बार नहीं होगा जब प्रधानमंत्री की जिंदगी को पर्दे पर उतारा गया हो। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित और विवेक ओबेरॉय अभिनीत एक बायोपिक 2019 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में विवेक के अभिनय को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
उनके जीवन पर फिल्म के साथ ही 'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' नामक सीरीज भी बन चुकी है। 2019 में रिलीज हुई इस सीरीज में महेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई थी।
आगामी फिल्में
'वेपन' में दिखेगा सत्यराज का एक्शन अवतार
सत्यराज की आगामी फिल्म की बात करें तो अभिनेता जल्द ही निर्देशक गुहान सेनियप्पन की फिल्म 'वेपन' में दिखाई देंगे।
हाल ही में इसका आधिकारिक ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म की एक्शन से भरपूर दुनिया की झलक देखने को मिली थी। इस फिल्म में सत्यराज एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जिसे मारने के मिशन पर एक शख्स निकलता है।
यह एक्शन से भरपूर फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।